वाराणसी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। देश में सभी दफ्तरों और संस्थानों को बंद कर लॉक डाउन का पालन करवाया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए। ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो संक्रमण के बीच लोगों की सेवा में अपने कार्यतव्यों का निर्वाह कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों को काशी की बेटी ने अनोखे अंदाज में सम्मान दिया है।

काशी की एक बेटी मीनाक्षी मिश्रा ने नृत्य के माध्यम से कोरोना वारियर्स को सम्मान दिया है। काशी की बेटी ने देश हित में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मान दिया है। मीनाक्षी ने बताया कि संक्रमण के बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो देश सेवा में लगे हुए हैं। एक तरफ पूरा देश कोरोनावायरस ने के लिए घरों में कैद है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी, मीडिया कर्मी लोगों के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को हमने नृत्य के माध्यम से सम्मान दिया है और उनकी सुरक्षा के लिए ईश्वर से कामना की है।
मीनाक्षी ने बताया कि देश में कोरोनावायरस का संकट गहराता जा रहा है और इस संक्रमण के बीच कोरोना योद्धा लगातार सेवाएं दे रहे हैं। कुछ ऐसे भी कोरोना के योद्धा हैं जो देश सेवा में अपनी जान तक दे चुके हैं ताकि लोग सुरक्षित रहें। ऐसे कोरोना योद्धाओं के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। हमने नृत्य के मध्यम से उनलोगों के लिए आभार जताया है।
