वाराणसी। विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य को लेकर आस—पास के दुकानों आदि को तोड़े जाने से आक्रोशित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को नगर आयुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस कदम की कड़ी निन्दा की।
गोदौलिया स्थित संजय गांधी मार्केट व उसके आस—पास में स्थित दुकानों को नगर निगम द्वारा कॉरिडोर के विस्तार के लिए ध्वस्त कर दिया गया। दारानगर के पार्षद मनोज यादव ने बताया कि संजय गांधी मार्केट और चितरंजन पार्क के समीप 45 दुकानदारों को बिना नोटिस के उजाड़ दिया गया।
उनका कहना रहा कि प्रशासन विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण को लेकर गलत तरीके से लोगों के दुकानों आदि को ध्वस्त कर रही है,जिससे व्यापारियों में हाहाकार मचा हुआ है। मनोज का कहना है कि कानूनी तरीके से जो भी काम हो उसमें हम सब व्यापारियों का योगदान शासन व प्रशासन को होगा,लेकिन बिना सूचना के इस तरीके से जो दुकानें आदि तोड़ी जा रहीं हैं, वह गलत है।
नगर आयुक्त के सामने सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग रखी की दुकानों आदि को तोड़ने से पहले उन व्यापारियों को अन्यत्र कहीं बसाने पर जोर दिया जाये,जिससे उनके जिविकोपार्जन पर कोई असर न पड़े।
