वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नए वाहन एक्ट के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। सभी कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर हेलमेट लगाकर संकटमोचन तक तक रैली निकाला।
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनमाना चालान काटने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने BHU गेट से संकटमोचन तक साइकिल पर हेलमेट पहन कर रैली निकाला। वहीं लोगों में मनमाने ढंग से चालान को लेकर काफी रोष दिखा। नरिया सभासद कमल पटेल ने कहा कि प्रशासन की मनमानी को रोकने को लेकर हम ये प्रदर्शन कर रहें हैं। प्रशासन को चाहिए कि चालान के नाम पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनमाना वसूली पर रोक लगायी जाये।
कमल पटेल ने कहा कि ये रैली अभी प्रशासन के लिए सांकेतिक रुप में चेतावनी है। यदि प्रशासन इसके बाद भी नहीं जागा तो आगे भी ये आंदोलन जारी रखेंगे, जब तक की हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाता है।
