रिपोर्ट- मोहम्मद अफजल
चंदौली। जनपद में दो दिन पहले एसपी हेमंत कुटियाल द्वारा एक वीडियो जारी किया गया था। इसको लेकर एसपी ने मीडिया से करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा वीडियो जारी की गई थी, उसमें मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और लोगों को होने वाली समस्या के बारे में बताया गया है। इस पर कारवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस से की थी। लोगों का कहना है कि मादक पदार्थों के सेवन से नौजवान बिगड़ रहे है। इसकी ढेर सारी गुप्त सूचनाएं हमारे पास आई। इस पर एसओजी टीम ने कारवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
हेमंत कुटियाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है और अपराधी से पूछताछ की जा रही है और जो भी सूचना प्राप्त होगी उसी के आधार पर कारवाई की जाएगी।
