रिपोर्ट- नोमेश
वाराणसी। समाजवादी पार्टी नेता एवं पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने शनिवार को संकट मोचन मन्दिर के पास सरकार पर बेरोजगारी का आरोप लगाते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद रविकान्त विश्वकर्मा ने बताया कि ‘ना मैं पागल हूं और ना ही बीमार हूं।
पूर्व पार्षद ने कहा कि आज के जमाने में किसी भी युवा से पूछिए की आपकी पहली जरूरत क्या है तो वो कहेगा रोटी और रोजगार। केन्द्र की बीजेपी सरकार युवाओं के बारे में सोच ही नहीं रही है और खाली रोजगार की गारंटी देती है। वहीं आम आदमी बेरोजगारी से इतना ज्यादा परेशान है कि वो अवसादग्रसित होकर आत्महत्या करने को मजबूर है।
विरोध करने वालो ने बताया कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है। देश मे लगातार सरकारी और प्राइवेट नौकरी में छटनी करके लोगों को बेरोजगार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैं देश का युवा हूं और आज भिक्षाटन करने की प्रैक्टिस कर रहा हूं। क्योंकि भीख मांगने के लिए अपने जमीर को मारना पड़ता है।
