प्रयागराज। स्वामी चिन्मयानन्द पर जांच को लेकर एसआईटी ने हाईकोर्ट में सील बंद लिफाफा पेश किया है। लिफाफे में जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट और केस डायरी थी। वहीं पीड़ित छात्रा ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।
पीड़ित छात्रा ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ दोबारा बयान दर्ज करने की अर्जी दाखिल की है। पीड़ित छात्रा का बयान फिर से कराने पर कोर्ट ने कहा कि ऐसा कोई प्रवधान नहीं है।
कोर्ट ने कहा कि छात्रा को अर्जी सुनने का अधिकार नहीं है। सूत्रों की मानें तो छात्रा संबंधित कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है। कोर्ट ने एसआईटी से प्रगति रिपोर्ट और केस डायरी तलब की है। मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी। जस्टिस मनोज मिश्र व जस्टिस मंजू रानी चौहान की खण्डपीठ जांच की मॉनिटरिंग कर रही है।
बता दें कि चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाली छात्रा को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। पीड़िता ने चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी।
