लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुलिस आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कारनामा कर देती है, जिससे विभाग की किरकिरी होती रहती है। नया कारनामा राजधानी की पुलिस ने कर दिखाया है, जिसमें एसएचओ गोमतीनगर को लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को पैसे की लेनदेन में दो लोगों में झड़प के बाद गोमती नगर पुलिस में वाहन समेत एक व्यक्ति को थाने लेकर आई। कुछ देर बाद वाहन स्वामी को पुलिस ने छोड़ दिया, जबकि गाड़ी अभी भी थाने पर ही मौजूद थी। लेकिन थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने नई गाड़ी देख पिकनिक मनाने की सोच ली और पिकनिक मनाने लखनऊ छोड़ लखीमपुर को निकल पड़े।
जीपीएस लोकेशन से ट्रैक करने के बाद वाहन स्वामी ने लखनऊ में गाड़ी को ना पाकर लखीमपुर का लोकेशन देखा तो गाड़ी को लॉक कर दिया और थानेदार साहब गाड़ी के भीतर ही बंद हो गए। पुलिस ने काफी मान मनौवल की लेकिन वाहन स्वामी ने गाड़ी का लॉक नहीं खोला। खबर लिखे जाने तक गोमतीनगर पुलिस गाड़ी मालिक से मान मनोबल कर रही थी। पूरे मामले की जानकारी होने के बाद एसएचओ साहब को कमिश्नर लखनऊ ने लाइन हाजिर कर दिया है।
