चंदौली। चकिया केसपई गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक मगरमच्छ नदी से निकलकर गांव में आ गया। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग टीम को दी। जिसके बाद टीम ने उस मगरमच्छ को आकर पकड़ लिया।
बता दें कि गुरुवार की सुबह वन रेंज के सपई गांव में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। दरअसल गांव में ग्रामीणों ने 10 फीट लम्बा मगरमच्छ देखा, जिसके बाद वहां के लोग सकते में आ गए। मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से जाल लगाकर मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया। रेंज कार्यालय में लाने के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को चंदप्रभा बांध में छोड़ दिया।
सपई गांव के पास अलसुबह विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने से बस्ती के लोग सकते में आ गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। गांव के लोग लाठी डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंच गए। वन विभाग द्वारा कड़ी मश्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर छोड़ दिया।
