वाराणसी। सांप का जिक्र सुनते ही लोगों के चेहरे की भावभंगिमा अजीब हो जाती है, जरा सोचिये जब ज़िंदा सांप आपके सामने आ जाये तो आप वहां से नौ दो ग्यारह होने में ही अपनी भलाई समझेंगे। ऐसा ही कुछ नज़ारा आज वाराणसी के नगर निगम कार्यालय के समीप देखने को मिला, जहां एक बड़ा सांप सड़क पर रेंगते हुआ दिखा, फिर क्या हुआ जानिए ।
नगर निगम कार्यालय के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब कंपाउंड के पिछले हिस्से में सांप देखा गया। नगर निगम के पिछले हिस्से में रखे जनरेटर में एक बड़ा सांप दिखाई दिया। सांप की खबर आग की तरह पूरे परिसर में आग की तरह फैल गया। वहीं इस खबर से पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गयी। लोग डरकर इधर उधर भागने लगे।
आनन फानन में एक मदारी को बुलवाया गया, जिसने कड़ी मशक्त के बाद सांप को काबू में किया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
