संभल। केंद्रीय श्रम रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार के बाद अब एक और बीजेपी नेता अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। रविवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने हिन्दुस्तान के लोगों की मेमोरी को ही शॉर्ट बता दिया।
जनजागरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रविवार को संभल पहुंचे। संभल के चंदौसी में मीडिया से बातचीत के दौरान अनुच्छेद 370 के बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों का कभी-कभी मेमोरी शॉर्ट हो जाता है।
बता दें कि इसके पूर्व केंद्रीय श्रम रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने प्रदेश के युवाओं को कहा था कि रोजगार तो बहुत है, लेकिन यहां के युवा उस योग्य नहीं है।
