वाराणसी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी आए थे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी किया। वहीं शनिवार को डिप्टी सीएम ने चौकाघाट फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष का विरोध विपक्ष को नहीं करना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है और उत्तर प्रदेश व भारत का दायित्व है की अतिथि देव भव। उन्होंने कहा कि अगर दुनिया के किसी भी देश के राष्ट्र अध्यक्ष भारत के साथ यूपी में आते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी है उनका स्वागत करना और हम ऐसा कर भी रहे हैं। विपक्ष ऐसे सवाल न उठाए जिन सवालों का कोई मतलब न हो।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शाहीन बाग एक नौटंकी है। नौटंकी ज्यादा दिन नहीं रह पाएगी और वो अपने आप भागना शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस एसीएम को निलंबित करने को कहा गया है। वो अपने कार्य के प्रति लापरवाह है। प्रदेश में जो अभियंता है वह अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सड़कों का स्वप्न जो पीएम मोदी, सीएम ने देखा है। उसे हम जमीन पर उतारेंगे। उन्होंने कहा कि चौकाघाट पुल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि फ्लाई ओवर में व्यू कटर लगाया जाए, जिससे कोई दुर्घटना की स्थिति न बने और इग्लिशिया लाइन फ्लाई ओवर का काम तेजी से पूरा किया जाए।
