जौनपुर। शासन द्वारा निर्धारित समय से कार्यालय में न बैठकर योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बखूबी किया जा रहा है। यूं तो यह समस्या लगभग सभी विभागों की है। जहां फरियादी अपनी फरियाद को लेकर भटकते रहते हैं और अधिकारी अपने में मस्त रहते है।
ये ताजा मामला एआरटीओ आफिस का है। जहां जनता अधिकारी के आने के इंतजार में खड़ी रही। वहीं एआरटीओ प्रशासन एसपी सिंह निर्धारित समय से काफी देर से कार्यालय पहुंचे। इब बाबत जब पूछा गया तो वो बंगले झांकते नजर आए और कोई भी साकारात्मक उत्तर न दे सकें।
बता दें कि एआरटीओ प्रवर्तन यूबी सिंह और पीटीओ का फील्ड वर्क चल रहा है जिसकी वजह से एसपी सिंह लेट से कार्यालय आए। कर्मचारी के रुप में सिर्फ राकेश श्रीवास्तव और शनि ही समय से दिखे बाकी स्टाफ नदारद रहे। प्राइवेट कर्मचारी के अलावा एकाक और कर्मचारी दिखे।
इस संबंध में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।
