बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी त्योहार दशहरा, दीपावली और छठ को देखते हुए अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने चार टप्पेबाज लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से 4 अवैध तमंचे के साथ 94 हजार की नगदी बरामद की गई है।
मामला कीना राम घाट के पास स्थित गंगा मंदिर का है। जहां मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी की चार लुटेरें चोरी की मोटरसाइकिल और असलहों के साथ मौजूद है। जो चोरी की बड़ी घटना की योजना बना रहे है। जिस पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह और प्रभारी सर्विलांस स्वाट टीम अश्वनी पाण्डेय मौके से पहुंचे।
पुलिस ने मंदिर के पास स्थित कुटिया के पास पहुंचे और कुटिया को चारों तरफ से घेर लिए। जहां पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। चारों लुटेरों ने अपना नाम राहुल कुमार यादव,अनुप कुमार यादव, रूपक ग्वाला और अनन्त कुमार यादव बताया है। लुटेरों के पास से दो चोरी की बाइक के साथ चार अवैध तंमचा, जिन्दा कारतूस और 94 हजार रुपए के नगदी के साथ बरामद किया है।
