रिपोर्ट- नीरज सिंह
जौनपुर। प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश का असर अब जनपद की सड़कों पर दिखने लगा है। रामपुर की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है, जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। सड़क के गड्ढे में पानी भरे होने के वजह से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों हुई लागातार बारिश ने जनपद के कई सड़कों की पोल खोलकर रख दी है। शहर की कई सड़कों पर गड्डे होने के वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लखनऊ, मिर्जापुर व बनारस की सड़कों का हाल खस्ताहाल है। यहां पर ये पता लगाना बड़ा मुश्किल है की सड़क में गड्डे है या गड्डों में सड़क।
डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने बताया कि हमें सड़क में गड्डे की सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी जानकारी पीडब्लयूडी को दे दी गई है। जो सड़क में दिक्कत आ रही है उसे फास्ट ट्रैक की तहत ठीक किया जाएगा। साथ ही इसके संबध में कार्रवाई की जाएगी।
