ब्यूरो डेस्क। पश्चिम यूपी में लगातार हो रहे ताबड़तोड़ इनकाउंटर का भय अब बदमाशों में भी भय दिखने लगा है। बीती देर रात पुलिस से डरे एक लाख के इनामी बदमाश जॉनी ने अपनी ही जान ले ली।
बताया जा रहा है कि इनामी बदमाश जॉनी देर रात्रि दिल्ली से बढ़ापुर आने वाली रोडवेज की बस में सवार होकर बढ़ापुर आ रहा था। बढ़ापुर थाने के बाहर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने रोडवेज को रोककर बस की चेकिंग करने के लिए चढ़ें।
पुलिस को देखकर बस में सवार जॉनी ने अपने मुंह को कपड़े से ढ़क रखा था। पुलिस ने जॉनी को चेहरे से कपड़ा हटाने को बोला, जिसके बाद जॉनी ने अपने पास लोड किये पिस्टल से ख़ुद को सिर में गोली मार ली। पुलिस जॉनी को नगीना सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने जॉनी को मृत घोषित कर दिया।
