वाराणसी। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन में गरीब और असहाय लोगों के लिए आए दिन लोग देवदूत बनकर सामने आ रहे हैं। गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए संस्थाओं के साथ-साथ जिला प्रशासन भी पूरी मदद कर रहा है। ऐसे में गीता सोसाइटी की तरफ से भी लोगों के बीच अनाज भोजन वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में गीता सोसाइटी के सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाकों में करीब डेढ़ सौ परिवारों के बीच फल वितरित किया है।
लॉक डाउन के कारण गरीब और असहाय लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन संस्थाओं की मदद से लोगों का भरण पोषण कर रहा है। ऐसे में गीता सोसाइटी की तरफ से लॉक डाउन के पहले दिन से ही लोगों के बीच अनाज, फल और भोजन का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी में खोजवा सराय नंदन स्थित बस्तियों में और झुग्गी झोपड़ियों में करीब डेढ़ सौ निराश्रित घरों के बच्चों को बीच सेव का वितरण किया गया। साथ ही लोगों से लॉक डाउन का पालन करने के लिए भी कहा गया और लोगों को यह बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से ही करना पर विजय पाई जा सकती है।
