नोएडा। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कांशीराम जयंती के अवसर पर अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। चंद्रशेखर ने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी रखा है । इस दौरान चंद्रशेकर के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे।
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 70 के बसई गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जहां पंजाब ,उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों के कांग्रेस ,सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल के कई पूर्व मंत्री ,पार्षद और जिला अध्यक्ष समेत 98 नेताओं ने आजाद समाज पार्टी का हाथ थाम लिया है।
गौरतलब है कि पिछले करीब छह साल से दलितों में चंद्रशेखर की पैठ बन चुकी है। इसका पूरा फायदा और समर्थन चंद्रशेखर को अपनी पार्टी के बनाने में मिलता दिखाई दिया । आने वाले दिनों में बसपा के लिए ये पार्टी कड़ी टक्कर के तौर पर सामने आ सकती है।
