वाराणसी। जिले की मिर्जामुराद पुलिस को हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2 सितंबर को हुई पिकअप चालक की हत्या के मामले में दो अपराधियों को धर दबोचा है। पुलिस के मुताबिक हत्या लूट की नीयत से की गई थी।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मिर्जामुराद थाने में 30 अगस्त को रामबाबू के अपहरण का प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके बाद पता चला कि कुछ लोगों ने राम बाबू की हत्या कर चुनार के जंगलों में फेंक दिया है और पिकअप गाड़ी लेकर हत्यारे फरार हो गए हैं। मामले में पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि हत्या में शामिल व्यक्ति लूटी गई पिकअप से बिहार की तरफ जा रहे हैं, जिसके बाद मिर्जामुराद पुलिस ने जाल बिछाकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त प्रहलाद और राजू ने पुलिस को बताया कि दोनों ने अपने एक साथी जाहिद अंसारी के साथ मिलकर राम बाबू की हत्या कर चुनार के जंगलों में फेंक दिया था और मौके से पिकअप लेकर फरार हो गए थे। लूटी गई पिकअप को बिहार में बेचने जा रहे थे उसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के ऊपर वाराणसी और मिर्जापुर के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
