जौनपुर। इस बार स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन दोनों एक ही दिन यानी 15 अगस्त को मनाया जा रहा है। जहाँ एक तरफ बहन अपने भाई को राखी बांध कर उससे अपने सुरक्षा का वादा लेगी तो वहीं देश 73वां आजादी का जश्न व अनुच्क्षेद 370 धारा हटने की खुशी भी मनाने जा रहा है।
इस बार का स्वतंत्रता दिवस देश के हर नागरीक के लिए खाश होगा एक तरफ देश की आजादी का जश्न तो दूसरी तरफ बहन की रक्षा करने की रश्म अदायगी की जायेगी। भारत देश के हर नागरिक का आजादी का त्योहार तो भाई बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार एक साथ पूरे भारत में मनाया जायेगा। जिसकों लेकर प्रदेश ही नहीं देश भर में तिरंगा व राखी बेचने की दुकाने सज धज गयीं है वहीं जौनुपर जिले के करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों पर देशप्रेमियों व बहन की रक्षा करने के लिए रक्षासुत्र के खरीदार एक साथ दिखाई पड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को रक्षा बंधन व स्वातंत्रता दिवस एक साथ पड़ रहे है। इस दौरान बाजरो में राखी व तिरंगे झंडे की दुकानें सज गई है। वहीं ओलन्दगंज से लेकर चाहरसू चौराहे तक राखी की दुकाने लगाई गई है। इस बार तिरंगे वाली राखी की माँग खूब बढ़ी है। मार्केट में 10 रुपये लेकर 400 रुपये तक राखी बिक रही है। वहीं दुकान के मालिक बंटी साहू ने बताया कि इस बार 15 अगस्त होने के नाते लोग तिरंगे वाली राखी को ज्यादा पंसद कर रहे है।
