जौनपुर। इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन दोनों एक ही दिन यानी 15 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसकी वजह से मार्केट में तिरंगे वाली राखी की मांग बढ़ गई. बहन अपने भाई को तिरंगे वाली राखी बांधकर उससे सुरक्षा का वादा लेंगी।
रक्षाबंधन को अब बस एक दिन बचा हुआ है। बाजरों में राखी की दुकानें सज गई है। वही बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बाजारों में खरीदारी करने के लिए निकल रही है। जिले के ओलन्दगंज से लेकर चाहरसू चौराहे तक राखी की दुकानें सज गई है।
इस बार 15 अगस्त होने के नाते तिरंगे वाली राखी की माँग खूब बढ़ी है। मार्केट में 10 रुपये लेकर 400 रुपये तक की राखी बिक रही है। दुकान के मालिक बंटी साहू ने बताया कि इस बार 15 अगस्त होने के नाते लोग तिरंगे वाली राखी को ज्यादा पंसद कर रहे है। अभी मैने सबसे ज्यादा राखी तिरंगे वाली बेची है।
