बलिया। यूपी में दो दिन से हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनती जा रही हैं। लगातार बारिश से बलिया बांसडीह रोड रेलवे स्टेशन के बीच बनी रेलवे पटरी की मिट्टी बह गई, जिससे कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है।
बता दें कि बांसडीह रोड रेलवे स्टेशन के रघुनाथपुर गांव के पास भारी बारिश की वजह से रेलवे पटरी के नीचे की मिट्टी बह गई। रेलवे ट्रैक धंस गया, जिसकी वजह से छपरा रेलखंड से कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया तो कुछ ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया। पटरी का मरम्मत कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार सुबह जब ट्रैक मैन जब पटरी की तरफ जा रहा था तो देखा कि पटरी धंस गई है, जिसकी सूचनी ट्रैकमैन ने यांत्रिक विभाग को दी। सूचना मिलने के पर यांत्रिक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बलिया छपरा रेलखंड की सभी ट्रेन का परिचालन रोक दिया।
