चंदौली। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अपने एक दिवसीय दौरे पर आये केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने के बाद चंदौली के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मारक स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और स्थल के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार की सराहना भी की।
बता दें कि पीयूष गोयल ने पार्क में वॉल पेंटिंग, संदेशों, टिकट घर, वाटर फॉल, ओपन थियेटर सहित पूरे स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे पीडीडीयू नगर के पीडीडीयू रेल मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना को निर्देश दिया कि पार्क के पीछे खाली जमीन पर सुंदरीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाय। साथ ही उद्यान विभाग से भी सहयोग लेने को कहा।
वहीं क्षेत्र कई ग्राम प्रधानों ने बंद पड़े भगवान अवधूत राम हाल्ट को फिर से चालू करने के लिए प्रस्ताव सौंपा। गौरतलब है कि इस हाल्ट 19 सितंबर 1998 में तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री नीतीश कुमार ने शुरू किया था। लेकिन 20 जून 2006 में हाल्ट को बंद कर दिया गया। उत्तर रेलवे इस हाल्ट को बंद करने के पीछे कम आय का कारण रेलवे के अधिकारियों ने बताया था।
