वाराणसी। विगत दो दिनों पूर्व पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर के कार्यालय में ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव द्वारा खुद को लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार ली गई थी। इस मामले में जहां पुलिस प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है, तो वहीं अब लोग इसे लेकर सड़कों पर उतरना शुरू कर दिए हैं।
अखिल भारतीय कायस्थ समाज के लोगों ने ठेकेदार के आत्महत्या के मामले में पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए रवीन्द्रपुरी स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना रहा कि ठेकेदार आत्महत्या मामले में दोषियों पर एंटी करप्शन का मुकदमा दर्ज हो। साथ ही मृतक ठेकेदार के परिवार को सरकारी नौकरी मिले और उनका बकाया राशि का भुगतान किया जाए।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपने मांग स्वरूप पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय पर पीएम मोदी को प्रेषित ज्ञापन भी सौंपा।
