वाराणसी। गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर बनारस गूंज उठा। बदमाशों ने सरेराह एक कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया।
मामला जिले के सदर तहसील का है, जहां एक फॉर्च्यूनर सवार युवक को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। मृतक सोमवार की सुबह 10 बजे तहसील सदर पहुंचा था। यह कार अनीता सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। कयास लगाए जा रहे है की नितेश संभवत किसी जमीन के सिलसिले में यहां आया हुआ था। तहसील में सभी अधिवक्ताओं की आवाजाही शुरू हुई ही थी की उसी वक्त दो मोटरसाइकिल सवार युवक आए और युवक के ऊपर गोलियां बरसाना शुरू कर दी।
बता दें कि मृतक नितेश सिंह उर्फ बबलू मूल रूप से चंदौली का निवासी है। डॉ शिल्पी राजपूत के पति की हत्या में जेल भी जा चूका था। नितेश सहेली बस सर्विस के साथ कई और बसों का मालिक था। मृतक बीकेडी गैंग का करीबी था। बीकेडी गैंग की तलाश में पुलिस ने कई बार उसके घर पर छापेमारी भी की थी। नितेश का मुन्ना बजरंगी गैग से भी तार रहा है। मृतक अजय खलनायक के चाचा का बेटा हैं।
