गाजीपुर। जम्मू काश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से ही विपक्ष सरकार को घेरने के प्रयास में लगा हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार के इस फैसले को ही असंवैधानिक ठहरा दिया है, जिस पर बीजेपी की ओर से करारा प्रहार करते हुए प्रदेश के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने प्रियंका गांधी वाड्रा को करारा जवाब दिया है।
प्रदेश के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला सीएम योगी द्वारा चलाये जा रहे विकास एवं सुशासन कार्यक्रम के अंतर्गत गाजीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अब तक योगी सरकार हुए सभी कार्यों की विवेचना और मंथन किया। वहीं कश्मीर मुद्दे पर पूछे एक सवाल पर उन्होंने प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रियंका इमरान से ज्यादा जहरीली भाषा बोलती हैं।
ग़ाज़ीपुर में योगी सरकार के कार्यों के योगदान को साझा करने आये योगी के मंत्री आंनद स्वरूप शुक्ल 30 महीने में हुए सभी कार्यों पर विवेचना किये। साथ ही बीजेपी की उपलब्धियों को गिनवाया। बीजेपी पार्टी की खूबियों का जहां एक ओर बखान किये वहीं कांग्रेस पार्टी को जमकर कोसा।, जहां आनंद स्वरूप शुक्ला ने प्रियंका गांधी की तुलना पाकिस्तान के इमरान खान से करते हुए कहा कि प्रियंका इमरान से ज्यादा जहरीली भाषा बोलती हैं। इनको देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
