बालिया। उत्तर प्रदेश के बलिया के जिला कारागार में कम औऱ खराब क्वालिटी का खाना मिलने से नाराज कैदियों ने जमकर हंगामा किया। कैदियों के हंगामे को देखते हुए जेल प्रशासन को भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। सिटी मजिस्ट्रेट से कैदियो ने कम भोजन मिलने की शिकायत किया, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद कैदियों का गुस्सा शांत हुआ।
जिला कारागार में 350 कैदियों की स्ट्रैंथ है, जबकि यहां 900 के लगभग कैदी हैं। जेल अधीक्षक के अनुसार कैदियों की शिकायत थी कि खाने की मात्रा कम है और खाना खराब क्वालिटी का है। उनकी इस शिकायत से उपर के अधिकारियों को सूचित किया गया, जिस पर अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेकर समस्या के तत्काल निवारण का आश्वासन दिया है।
वहीं मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट बृज किशोर दूबे का कहना है कैदियों को भोजन को लेकर कुछ शिकायत थी, जिसे उनसे बात करके दूर कर लिया गया है। अब जेल में कोई परेशानी नहीं होगी ।
अब ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि 350 कैदियों को जब रखने की जगह है तो उसमें 900 कैदियों को आखिर रखा कैसे जा रहा है? अगर ऐसी स्थिति होगी तो स्वाभाविक है कि समस्याएं उत्पन्न होगी। इस मामले पर सरकार को गंभीरता से सोचने की जरूरत है, नहीं तो इसकी पुनरावृत्ति एक बार फिर हो सकती है।
