गाजीपुर। जिला कारागार में आत्महत्या का मामला सामने आया है। हत्या के मामले में निरुध्द बंदी ने जेल में आत्महत्या कर ली। कैदी की मौत ने जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।
मामला बीती सोमवार की रात का है। जहां गहमर थाना के पचावरी गांव निवासी शिवसागर कुशवाहा ने जिला कारागार के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि शिवसागर हत्या के मामले में जिला जेल में बंद था और सजा काट रहा था।
एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शिवसागर कुशवाहा अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या के मामले में जेल भेजा गया था। शिव सागर की बेटी कुछ दिनों पहले अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई थी।
वहीं शिवसागर के परिजन रामनारायण कुशवाहा का कहना है कि शौचालय की ऊंचाई पांच फीट है, जिसमें शिव ने फांसी लगाया उसके खिड़की की चार फीट है तो कोई चार फीट की ऊंचाई से फांसी कैसे लगा सकता है। ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा कि शिवसागर के गले पर कोई चोट के निशान नजर नहीं आए है ना ही उसके मुंह से किसी प्रकार का खून आया है। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
