ब्यूरो डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वे अहमदाबाद से आगरा जाएंगे। ट्रंप की आगरा यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। इस दौरान वे पत्नी मलेनिया संग ताज का भी दीदार करेंगे।
बता दें कि ट्रंप की ताज यात्रा को देखते हुए 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे के बाद से सैलानियों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। इस दौरान दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी पेट्रोल पंप के स्टॉक को खाली करने को कहा गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के आगरा दौरे को देखते हुए सिटी में रंगो-रोगन का काम चल रहा है। वहीं एयरपोर्ट से लेकर ताज महल तक के रास्ते को सजाया जाएगा। इस दौरान किसी भी आम नागरिक का ताज में प्रवेश दोपहर 12 बजे से ही रोक दिया जाएगा। इसके बाद ट्रंप एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
