
वृक्षारोपण करते पुलिस अधिकारी
वाराणसी। शुक्रवार को पुलिस लाइन पार्क में एडीजी बृजभूषण, आईजी मीणा सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ,एसपी ग्रामीण मार्तंड सिंह,सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में लगभग दौ सौ पौधे लगवाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने भी पौधे लगाकर संकल्प लिया।
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर संपूर्ण प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण करने का प्रदेश स्तर पर संकल्प लिया गया है। जिसमें गुरुवार को जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बैठक कर जनपद के सभी अधिकारियों को इससे अवगत कराया था, साथ ही इसमें सबकी भागीदारी सुन्श्चित कराने को कहा जिसमें लगभग 25 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं पौधा देने की जिम्मेदारी वन विभाग व उद्यान विभाग को दी गयी है, जो लगभग 30 लाख पौधों को उपलब्ध करा रहा है। एडीजी बृजभूषण ने बताया कि पौधे को न सिर्फ सरकारी य बंजर जमीन पर लगाने की कवायद चल रही है, अपितु इसे निजी जमीनों और गांवों के स्तर पर भी लगाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि काशी में गांधी उपवन की स्थापना की जा रही है, जहां लगभग 5500 वृक्षों को लगाये जाने की योजना है। इसके अलावा काशी में कई जगहों को चिन्हित किया गया है जहां वृक्षारोपण कर उसे संरक्षित करने का भी कार्य होना है। इसके साथ ही पंचवटी भी हर गांव में स्थापित किया जायेगा।
