बलिया। जिले में एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से गंगा ने खतरे के निशान को पार कर दिया है, जिसकी वजह से 27 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। रेस्क्यू में जहां एनडीआरफ की टीम लगी हुई है। वहीं पुलिस भी बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आ रही है।
बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए जहां एनडीआरफ और पीएसी की टीमें लगी हुई है। तो वहीं बलिया पुलिस की भी संवेदना सामने आ रही है। जनपद में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने अपने थाना क्षेत्रों से बाढ़ पीड़ितों के लिए सामग्री एकत्रित की और पुलिस अपर अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों को बांट कर एक अनोखी पहल शुरू की।
