जौनपुर। आम जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए एक पुलिसकर्मी ऐसा भी है, जो एक सुबह से लेकर रात तक लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर खड़े रहते है। इससे लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़ा।
बता दें कि यातायात प्रभारी विनोद सिंह जौनपुर में जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रतिबंध रहते है। साथ ही जौनपुर में आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति को जाम का सामना न करना पड़े और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वो दिनभर सड़कों पर खड़े रहते है, जिससे आम जनता को किसी भी असुविधा का सामना करना न पड़े।
