रिपोर्ट- मोहम्मद ऑसिफ
वाराणसी। नवरात्री और दशहरा के पर्व को देखते हुए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है, जिसमें पुलिस ने अंर्तजनपदीय गिरोह के तीन महिलाएं व दो पुरूषों को गिरफ्तार किया है। जो मेले में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे।
मामला पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल अस्पताल का है, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अस्पताल के पास चैन स्नैचिंग के गिरोह के पांच सदस्य मौजूद है, जिस पर कैंट पुलिस व थाना कैंट की क्राईम टीम ने गिरोह के पांचो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
कैंट थाना प्रभारी अश्वनि कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि दशहरा पर्व को देखते हुए पुरूष और महिलाएं चैन स्नैचिंग में और ज्यादा सक्रिय हो गई थी। मंदिर में जाकर महिलाओं को टारगेट करती थी। मौका देखते ही शातिराना तरीके से चैन काट के फरार हो जाती थी। साथ ही इनके साथ जो पुरूष होते थे चैन उनको थमा दिया करती थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 1 सोने की चैन, 10 किलो गांजा, एक ऑटो, एक मोटरसाइकिल साथ ही दो स्मार्टफोन बरामद किये गए है।
