रिपोर्ट- मोहम्मद अफजल
चंदौली। अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर फैसला आने वाला है। इसको लेकर सरकार और प्रशासन सख्त हो गई हैं। ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि राम मंदिर पर 17 नवंबर से पहले फैसला आ सकता है। इसकी बानगी जिले में भी देखने को मिली, जब पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस बल के साथ पीएसी भी मौजूद रही।
बता दें कि अयोध्या मामले पर फैसला कुछ दिनों में आ जाएगा। किसी भी हालत से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। साथ ही पुलिस लगातार संभ्रांत नागरिकों और सभी संप्रदाय के लोगों के साथ बैठक कर सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश कर रही है, जिससे देश में एकता और सौहार्द कायम रहे।
हेमंत कुटियाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के ऊपर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त सेल का गठन भी कर दिया गया है। साथ ही लोगों को कई तरीके से आगाह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले मैसेज या भड़काऊ मैसेज किसी को न भेजें और ना ही उसे फैलने दें। देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।