लखनऊ। जब से लखनऊ में कमिश्नरी शुरू हुई है तबसे वहां पुलिस की गुंडई के साथ ही क्राइम की ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में पुलिस की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा दुकानदार की मां के साथ बदसलूकी करता नजर आ रहा है। दुकानदार ने पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप भी लगाया है।
बता दें कि अमीनाबाद थानाक्षेत्र के गड़बड़झाला मार्केट में पुलिस की गुंडई का मामला प्रकाश में आया है। जहां दरोगा दुकानदार के साथ धक्कामुक्की करता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं दरोगा दुकानदार की मां के साथ भी बदसलूकी करता दिखाई दे रहा है। ये सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।
दुकानदार की मां ने जब मामले को बिगड़ते देखा तो उसने 112 पर शिकायत दर्ज की, जिसके बाद दरोगा ने उसको दुकान सील करने की धमकी भी दे डाला। इतना ही नहीं पीड़िता को भी दरोगा अपने साथ थाने पर ले गया। ये पूरे वारदात का वीडियो सोशल मीडिया तेज़ी से वायरल हो रहा है।
