चंदौली। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभ्युक्तों के पास से कई बैंकों के एटीएम के साथ कई सिम कार्ड और असलहा भी मिला है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने सफलता को हासिल किया है।
पुलिस अधिक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर धर दबोचा है। एसपी ने बताया कि ये लोग बैंक खातों से चेक क्लोनिंग करके पैसे को निकाल लेते थे। पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के हैं। पूर्वांचल समेत विभिन्न राज्यों में इनका नेटवर्क फैला था। इनके पास से 20 अलग-अलग बैंकों के एटीएम 13 सीम कार्ड और असलहा के साथ कारतूस भी बरामद किया गया है।
