वाराणसी। बीते दिनों कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल इलाके में लल्लू राजभर की सिर कूच कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कैंट पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और मौके से हत्या में प्रयुक्त ईट भी बरामद कर लिया था। इसी घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल इलाके में अरविंद उर्फ कल्लू राजभर की सतनारायण के बगीचे में हत्या कर दी गई थी। हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि अरविंद अपने दोस्तों को हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करता था और दबंग किस्म का था।
कुंठा से घिरे आरोपी छोटू चौहान और विपिन गुप्ता ने अपने मित्र अरविंद को वारदात की जगह पर ले गया और उसे शराब पिलाई और उसको नशे में बेसुध कर दिया। जब बाकी दोस्त वहां से चले गए तो तब आरोपियों ने अरविंद की सिर कूच कर वहां से फरार हो गए।
