नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही पीएम ने मन के बात कार्यक्रम के जरिए गुरूनानक के जीवन पर प्रकाश डाला। पीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस रौशनी के त्योहर पर सकारात्मकता को अपनाएं। पीएम ने कहा कि आज दुनिया के कई देश दीपावली मनाते है।
पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को हर बार की तरह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोग शामिल होंगे। रन फॉर यूनिटी इस बात का प्रतीक है कि यह देश एक है। एक दिशा में चल रहा है और एक लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है। एक लक्ष्य-एक भारत और श्रेष्ठ भारत।
पीएम ने कहा कि हम सब जानते हैं कि भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों को एक करने का बहुत बड़ा भगीरथ और ऐतिहासिक काम किया हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल की ये ही विशेषता थी कि उनकी नजर हर घटना पर टिकी रहती थी। एक तरफ उनकी नजर हैदराबाद, जूनागढ़ और अन्य राज्यों पर केंद्रित थी, तो वहीं दूसरी तरफ उनका ध्यान सुदूर दक्षिण में लक्ष्यद्वीप पर भी था।
