वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग के 6 लेन चौड़ीकरण परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे। मिर्जामुराद के खजूरी जनसभा स्थल से पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर इस परियोजना का शुभारंभ किया है। इस परियोजना से काशी और प्रयागराज की दूरी में कमी आएगी। पहले की अपेक्षा कम समय में लोग एक शहर से दूसरे शहर जा सकेंगे।
