ब्यूरो डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे के दूसरे ही दिन रसोई गैस के दाम में केंद्र सरकार ने बढ़ोत्तरी कर दी थी। वहीं अब जनता के लिए राहत भरी खबर आ रही है। बता दें कि केंद्रीय पेट्रोलियम और गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अगले महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कीमतों में इधर बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन अगले महीने इसकी कीमतों में गिरावट आएगी।
दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही कि रसोई गैस के मूल्य में इधर कुछ दिनों से बढ़ोतरी हुई है लेकिन अगले महीने इसके मूल्यों में कमी कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जाड़े के दिनों में गैस की खपत बढ़ जाती हैं, जिसके कारण सेक्टर पर दबाव पड़ता है।
गौरतलब है कि गैस वितरण कंपनी हर महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतों में बदलाव का एलान करती हैं। इस बार 144.50 रूपये की बढ़ोतरी रसोई गैस में की गयी, जिसके बाद से आम जनता पर महंगाई का बोझ एकबार फिर से पड़ता दिखाई पड़ा।
