मऊ। जनपद के वलीदपुर नगर पंचायत में बीते सोमवार को गैस सिलेंडर के फटने से बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दर्जनों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। वहीं इस हादसे में पेट्रोलियम कंपनी ने सहायता राशि देने का एलान किया है। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता करके बताया।
जिलाधिकारी ने बताया यह हादसा दैवीय हादसा है। इस दैवीय हादसे में जो प्रशासन की तरफ से मृतकों और घायलों की मदद की जाती है उसको देने का काम किया जा रहा है । इस हादसे में जिला प्रशासन की तरफ से मृतकों को चार लाख रुपये और चालीस से 60 प्रतिशत घायलों को 59 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का काम किया जायेगा । साथ ही हादसे मे जो घर गिरे हुए हैं उनको 96 हजार रुपये देने का काम किया जायेगा ।
बता दें कि बीते सोमवार की सुबह मऊ धमाके से दहल उठा था। इस धमाके में अब तक 14 लोगों को मौत की पुष्टि हो गयी है वहीं काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। इस हादसे से पूरा देश सिहर सा गया है। वहीं इस हादसे से पीड़ितों को पेट्रोलियम कंपनी ने सहायता राशि देने की घोषणा की है।, जिसके अंतर्गत रसोई गैस रिसाव व ब्लास्ट कांड में मृतकों को 10 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी।
वहीं गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख शासन स्तर पर व पेट्रोलियम कंपनी के तरफ से 25 हज़ार से 2 लाख तक की मदद की जाएगी। साथ ही क्षतिग्रस्त मकान के स्वामी को 95100 रूपए व HCL कंपनी द्वारा 2 लाख रूपए राशि के अनुदान की घोषणा भी की गयी है। इसके अलावा जिला प्रशासन दैवीय आपदा कोष से लोगों की मदद करेगा।
