नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। केजरीवाल ने कहा है कि हिंसा में हिन्दू और मुसलमान दोनों का नुकसान हुआ है।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि फरिश्ते योजना के तहत जख्मियों के इलाज का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। साथ ही केजरीवाल ने ऐलान किया कि नाबालिक मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपए का मुआवजा। गंभीर रूप से जख्मियों को 2 लाख रुपये का मुआवजा, जबकि मामूली रूप से जख्मी व्यक्ति को 20 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।
“हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा, घायलों को ₹2 लाख का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार।
केजरीवाल सरकार हर दंगा पीड़ित परिवार का ख्याल रखेगी”-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/DQ004r2lYf
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2020
आप पार्षद का नाम सामने आने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी का कोई नेता हिंसा में शामिल हो तो उसे दोगुनी सजा दी जाए। साथ ही कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
