नई दिल्ली। पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई हैं। जमानत मिलने के बाद भी चिदंबरम तिहाड़ जेल में और 24 अक्टूबर तक ईडी के कस्टडी में रहेंगे। ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि ईडी सात दिन की कस्टडी बढ़ाने की मांग कर सकती है। ऐसे में चिदंबरम को दिवाली जेल में ही मनानी पड़ेगी।
जानकारी के अनुसार सीबीआई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में सोमवार को चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट का संज्ञान लिया था। पूर्व मंत्री चिदंबरम को 24 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया हैं। इसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार पी चिदंबरम को दिवाली तक जेल में ही रहना पड़ेगा। बता दें कि ईडी अगले सात दिनों के लिए हिरासत बढ़ाने की मांग करने वाली है। यदि कोर्ट द्वारा पी चिदंबरम की हिरासत बढ़ाई जाती है, तो चिदंबरम को दिवाली जेल में ही मनानी पड़ेगी।
