ब्यूरो डेस्क। सीएए को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में दो दिनों से दिल्ली में हिंसा और आगजानी की घटनाएं सामने आ रही है। इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं हैदाराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने ट्वीट कर के कहा है कि देश की राजधानी को सेना के हवाले कर देना चाहिए।
हैदाराबद के सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम मोदी अगर देश की राजधानी में शांति चाहते हैं, तो पुलिस को हटाकर वहां सेना को तैनात करें। उन्होंने आगे लिखा है कि दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हालात बद से बदतर होते जा रहे है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर के कहा है कि अगर पीएम देश में शांति स्थापित करना चाहते हैं तो यहां पर सेना को तैनात कर दें। ओवैसी ने आगे कहा है कि पुलिस अपनी ड्यूटी निभाने में नाकाम रही है और भीड़ के साथ ही मिल गई है। लोगों की जिंदगी बचाने का अब सिर्फ एक ही रास्ता है कि उस इलाके को आर्मी के हवाले कर दिया जाए।
