वाराणसी। दीपावली के मद्देनजर चार दिन से बंद बैंक बुधवार को एक बार फिर खुल गये और रोजाना की भांति ही कार्य सुचारू रूप से शुरू हो गये। बैंकों के बंद होने के कारण विगत चार दिनों से बंद पड़े लेनदेन के कार्य को पुन:शुरू किये जाने को लेकर व्यपारी वर्ग बैंकों की ओर रूख करने लगा,जिसे देखते हुए बैंकों की सुरक्षा के बाबत पुलिस प्रशासन के आलाअधिकारियों ने बैंकों का निरीक्षण किया।
शहर में हो रहे आपराधिक घटनाओं को देखते हुए बैंकों के आस-पास के हर चौराहे पर भी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की गई। इस दौरान आईजी रेंज विजय सिंह मीणा और एसएसपी आनंद कुलकर्णी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे और बैंक के अधिकारियों को सुझाव भी दिया।
बता दें कि दीपावली पर्व के तहत बीते शनिवार से मंगलवार तक अवकाश के कारण बैंक बंद रहे, जिससे बैंक के लेन-देन नहीं हो सके। बुधवार को बैंक खुलने के बाद लोग लेनदेन के लिए बैंक पहुंचे,जिससे बैंकों में काफी भीड़ भी देखने को मिली। यही कारण था कि सुरक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई पड़ी।
