वाराणसी। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है ताकि वायरस का संक्रमण न फैले। इसी बीच पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। 17 अप्रैल कोरोना के नए 5 मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब एक और नया मामला सामने आया है। 18 अप्रैल की देर रात एक और मरीज में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पीड़ित को बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सिगरा के पितरकुण्ड इलाके में 75 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी पुष्टि वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को 25 साल से शुगर की बीमारी है। वह अपना इलाज करवाने कुछ दिन पहले दिल्ली भी गए थे। डीएम ने बताया कि दिल्ली से वापस आने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से उन्हें बीएचयू रेफेर कर दिया गया। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट देर शाम पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उनके परिवार की सैम्पल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बता दिया गया है और पितरकुण्ड इलाके को भी हॉटस्पॉट जोन बना दिया गया है।
वाराणसी में 2 दिनों के भीतर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब तक वाराणसी में कुल 14 मरीज से वहीं इनकी संख्या 18 अप्रैल को 15 हो गई है। वाराणसी में अब तक चार हॉटस्पॉट जॉन थे जो 17 को 5 और अब 6 में तब्दील हो गए हैं। कोरोना मरीजों में 1 की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
