वाराणसी। जिले के डाफी इलाके में गोलियों की तड़तड़हाट गूंज उठी। गोलियों की अवाज सुनकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। फायरिंग के दौरान एक बच्चे को गोली लग गई।
मामला लंका थाना क्षेत्र के डाफी इलाके का है, जहां बीती रात दो पक्षों के बीच वर्चस्व के विवाद को लेकर कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में एक नाबालिग को गोली लग गई, जिसे आनन फानन में बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं चार लोग के और घायल होने की बात सामने आ रही हैं।
फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने बदमाश सुरेंद्र यादव को धर दबोचा और जमकर पिटाई की। उसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर आला अफसर मौके पर पहुंच गए। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई, जिसको देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है।
