वाराणसी। बीएचयू के छात्र एक बार फिर धरने पर बैठ गए है। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान के छात्रों का कहना हैं कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित हुई आरटीजेसीओ धर्म शिक्षक की परीक्षा से वंचित कर दिया गया हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक हमें इस परीक्षा में शामिल नहीं किया जाता है। तब तक हम ऐसे ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
बता दें कि संस्कृत धर्म विज्ञान के छात्रों को धर्म शिक्षक की परीक्षा नहीं देने दिया गया है। इससे आक्रोशित छात्र धरने प्रदर्शन पर बैठ गए है, जिसको लेकर छात्रों ने विश्विद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी बीएचयू के संस्कृत धर्म विज्ञान के छात्रों ने फिरोज खान की नियुक्ति पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। छात्रों का ये विरोध प्रदर्शन काफी लम्बे समय तक चला था।
