वाराणसी। 2019 में भारत और पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के बीच श्रीनगर के बड़गाम में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया था। जिसमें एयर फोर्स के एक जावन विशाल पांडे शहीद हो गए थे। गुरुवार को उनकी बरसी पर उनके परिवार के लोगों ने प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर बच्चों को पेंसिल बॉक्स, पेंसिल रबड़ आदि सामग्री देकर के पढ़ने के लिए उत्साहित किया। परिजनो का कहना है कि विशाल पांडे भी यही चाहते थे कि बच्चे पढ़े और खूब पढ़े।
शहीद विशाल पांडे की पत्नी ने बताया कि विशाल चाहते थे कि समाज का हर तबके का बच्चा पढ़े-लिखे और देश का नाम रोशन हो। विशाल पांडे की सोच को आगे बढ़ाते हुए उनकी पत्नी ने प्राथमिक विद्यालय में जाकर पढ़ने लिखने वाली सामग्री बच्चों को बांटी है। बच्चों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित सामग्री देते हुए सभी की आंखें नम थी। वही शहीद विशाल पांडे के बेटे ने देश भक्ति गाने को गाकर लोगों में यह संदेश देने की कोशिश की कि उनके पिता ने जो शहादत दी है देश पर वह व्यर्थ नहीं जाएगा।।
