ब्यूरो डेस्क। इस बार ओलंपिक टोक्यो में आयोजित होने वाला है, लेकिन चीन में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर टोक्यो ओलंपिक पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। अगर ऐसे ही कोरोना वायरस का असर बढ़ता रहा और मई के अंत तक कोरोना वायरस पर काबू नहीं पाया गया तो टोक्यो ओलंपिक रद्द हो सकता है। ये फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी ने लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक खेल का समय नहीं बल्कि खेल को ही रद्द कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होगा। लेकिन कोरोना वायरस के कारण पहले से ही चीन में मुक्केबाजी और बैडमिंटन की ओलंपिक क्वालिफाइंग इवेंट रद्द हो चुकी हैं।
वहीं दक्षिण कोरिया में प्रस्तावित टेबल टेनिस टीम विश्व चैंपियनशिप को भी टाल दिया गया है। इस बारे में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने कहा कि बुसान में 22 से 29 मार्च तक प्रस्तावित चैंपियनशिप को टालने का फैसला किया है और ये टूर्नामेंट अब टोक्यो ओलंपिक से एक महीने पहले 21 जून से 28 जून तक कराने की योजना है।इस दौरान टोक्यो ओलंपिक के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा।
