वाराणसी। अभी तक लोग वाहन एक्ट से ही परेशान थे कि ऐसे में यूपी सरकार ने बिजली में बड़ा फेरबदल करते हुए 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। घरेलू व आम विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 11.69 फीसदी तक बिजली महंगी की गई है। बिजली की नई दरें गुरूवार से पूरे यूपी में लागू की जाएगी।
बैंक बिजली उपभोक्ताओं को अब 8.75 रुपये प्रति यूनिट तक चुकाने होंगे। भवन निर्माण के लिए अस्थायी कनेक्शन लेने पर आठ रुपये प्रति यूनिट देने होंगे। वहीं उद्योगों के हालात कुछ खास अच्छे नहीं है, जिसको देखते हुए पांच फीसदी तक की ही वृद्धि की गई है।
इस वृद्धि के साथ ही बिजली कंपनियों ने जहां नई दरों के मुताबिक बिलिंग के इंतजाम शुरू कर दिए है तो वहीं बढ़ोत्तरी के खिलाफ विद्युत उपभोक्ता परिषद और आम जनता ने संवैधानिक लड़ाई की चेतावनी दी है। बिजली की नई दरों के अनुसार बिना मीटर वाले ग्रामीण कनेक्शनों में 25 फीसद की वृद्धि की जाएगी। तो वहीं किसानों के लिए लगभग 14 प्रतिशत और शहरी घरेलू दरों में 12 से 15 फीसद के साथ बढ़ोत्तरी की जाएगी।
